मुरादाबाद : विवेकानंद कॉलोनी में सेल्स मैनेजर के घर से नकदी समेत 9 लाख की चोरी
ताला लगाकर ननिहाल गया था परिवार, 1.05 लाख की नकदी और 7.70 लाख के जेवर ले गए चोर, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, मुहल्ले के कैमरे के फुटेज में हो रही जांच
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की गश्त की पोल खोल दी है। मंगलवार रात चोरों ने नया आरटीओ ऑफिस के पास पॉवर हाउस मार्ग पर विवेकानंद कॉलोनी के एक घर से 1.05 लाख की नकदी समेत 9 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। परिवार अपने ननिहाल गया हुआ था।
मामला अंकित विश्नोई के घर का है। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और फिर फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्र कराए गए हैं। अंकित विश्नोई ने बताया कि वह सेल्स मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार घर में ताला लगाकर मंगलवार शाम मामा की बेटी की लगन में शामिल होने को फतेहपुर विश्नोई गांव गया था। बुधवार सुबह मुहल्ले के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर घर का गेट खुला होने और ताला टूटा होने की सूचना दी। सूचना पाकर वह घर आए और पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर के मुख्य गेट और फिर अंदर के दूसरे प्रवेश गेट पर ताले लगे थे, जिन्हें चोरों ने तोड़ दिया।
इसके बाद घर में दाखिल हुए चोरों ने कमरे का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन, जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो कुर्सी लगाकर रोशनदान से कमरे में घुस गए। कमरे में रखी दो अलमारी के लॉक तोड़कर उसमें रखे 1.05 लाख रुपये और सोने के 12 ताेला व चांदी के 55 तोला जेवरात चोरी कर ले गए। अंकित विश्नोई ने बताया कि मामा की बेटी के विवाह की तैयारी के क्रम में जेवर खरीद कर घर में रखे थे और नकदी भी थी। इनमें सोने के जेवरों की कीमत अंकित ने करीब 7 लाख रुपये और चांदी के जेवरों की कीमत 70,000 रुपये बताई है। इस तरह नकदी समेत करीब नौ लाख रुपये की चोरी होना बताया है।
अंकित ने बताया कि घर की लॉबी में भी लाेहे की अलमारी रखी हैं। इनके भी ताले तोड़कर चोर उसमें रखे आर्टिफिशियल जेवर भी चोरी कर ले गए हैं। अंकित ने बताया कि उनके घर के मुख्य दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो खराब है। थानाध्यक्ष सिविल लाइंस राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। प्रारंभिक जांच में फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर साक्ष्य भी एकत्र कराए गए हैं। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जिला कारागार प्रशासन ने रिहाई के लिए दो कैदियों के भेजे नाम
