पेपर में छाप दो Video चला दो..., CHC के बंद होने की शिकायत पर भड़के अधीक्षक, डिप्टी सीएम ने मांगी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उप मुख्यमंत्री से हुई शिकायत, मांगी पूरी जानकारी

विशेश्वरगंज/बहराइच, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकट्टा के इमरजेंसी में मंगलवार को दोपहर में ही ताला लग गया। जब इसकी जानकारी केंद्र के अधीक्षक को दी गई तो वह नाराज हो गए। बोले कि पेपर में छाप दो वीडियो चला दो। इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की गई तो उन्होंने सारी जानकारी हासिल की।

विशेश्वरगंज के पहुंचकट्टा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। यहां दोपहर में ही इमरजेंसी में ताला लग जाता है जबकि नियम है कि इमरजेंसी का संचालन 24 घंटे होना चाहिए। मंगलवार दोपहर में इमरजेंसी में ताला लगा देख काफी मरीज वापस लौट गए। कुछ लोगों ने जिला मुख्यालय तो कुछ ने प्राइवेट अस्पताल का रुख किया। 

इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर डीके तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पेपर में छाप दीजिए जब उनसे वीडियो होने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो भी चला दीजिए कहीं कुछ होने वाला नहीं है। इस पर वीडियो और फोटो उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को उपलब्ध कराई गई है।

उप मुख्यमंत्री ने लिया ब्यौरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा होने और निरंतर ऐसे ही स्थिति होने की जानकारी प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दी गई। उन्होंने अपने मोबाइल पर सारी जानकारी और वीडियो साझा की। इसके बाद जांच के बाद कार्यवाई की बात कही।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी कोर्ट का आदेश- एएसआई सर्वे रिपोर्ट दोनों पक्षों को उपलब्ध कराएं हिंदू पक्ष के वकील

 

संबंधित समाचार