शाहजहांपुर: बिना लाइसेंस चलते मिले मेडिकल स्टोर, 80 हजार की दवा सील

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: बिना लाइसेंस चलते मिले मेडिकल स्टोर पर औषधि और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 80 हजार की दवा सील की। टीम ने मेडिकल से तीन नमूने जांच के लिए सील किए हैं। औषधि विभाग की जांच में दोषी पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालकों पर वाद भी चलाया जाएगा।

औषधि विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव कहलिया में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर औषधि विभाग के सहायक आयुक्त बरेली मंडल संदीप कुमार, औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा, राजेश कुमार और सेहरामऊ दक्षिणी थाने की पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। 

टीम ने जांच में पाया कि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा है। स्टोर स्वामी रामतीर्थ निवासी आदमपुर दक्षिणी से लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने लगभग 80 हजार रुपये कीमत की दवाएं सील कर दीं। टीम ने तीन संदिग्ध नमूने जांच के लिए सील किए। अधिकारियों ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। अगर जांच में कोई दोषी निकलता है तो उसके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क हादसों में राजमिस्त्री की मौत, 24 लोग घायल

संबंधित समाचार