शाहजहांपुर: सड़क हादसों में राजमिस्त्री की मौत, 24 लोग घायल
शाहजहांपुर, अमृत विचार: तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। वहीं सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में डंपर और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें 24 यात्री घायल हो गए। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तिलहर। कलान थाना क्षेत्र के गांव भर्रामई निवासी 28 वर्षीय रमन राजमिस्त्री का काम करता था। वह तिलहर क्षेत्र में ठेकेदार के साथ काम करने के लिए आया था। वह तिलहर में दो मजदूर के साथ एक कमरे में रह रहा था। मंगलवार रात नौ बजे राजमिस्त्री हाईवे पर बाईपास पुल के निकट ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था।
जहां खाना खाया और हाईवे पर सड़क पार करके कमरे में जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजमिस्त्री को देर रात जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड निकला। जिससे उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रक्षपाल ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेहरामऊ दक्षिणी। हरदोई डिपो की बस बुधवार शाम करीब चार बजे शाहजहांपुर से हरदोई जा रही थी। बादशाह नगर चौराहे पर डंपर रोड क्रॉस कर रहा था। रोड क्रॉस कर रहे डंपर में रोडवेज बस की टक्कर लगने से भीषण हादसा हो गया। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में बस चालक समेत 24 लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली घायल प्राइवेट में इलाज कराने चले गए तो कुछ अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गए। घायलों में बस चालक अनूप, संजय निवासी बिसौली बदायूं, मानसिंह निवासी शाहाबाद, माफिया खान निवासी शाहाबाद हरदोई,
अनिल लोनी चीनी मिल कर्मी शाहाबाद, संदीप निवासी जरगंवा, प्रदीप सिंह निवासी तिलहर नई बस्ती, मोहम्मद अजमर निवासी बरेली, स्वामी दयाल कुंभी चीनी मिल, झम्मनलाल अहमदपुर दक्षिणी पुवायां, लक्ष्मी पुवाया, लक्ष्मी की पुत्री सविदा निवासी पुवाया, सहित कई यात्री घायल हैं। घायलों में बस चालक व एक अज्ञात यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बस में लगभग 30 सवारियां बैठी हुईं थीं, जिनमें 24 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामूली घायल प्राइवेट में चले गए। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी---रोहित कुमार, थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी।
