आशिकी में बन गये लुटेरे, लखनऊ पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन को दबोचा, आरोपियों की उम्र 19 से 20 साल 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है  जो अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए लुटेरे बन गये। गिरफ्तार तीनों की आरोपियों की उम्र भी 19 साल है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने बताया कि इस गिरफ्तारी में पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) महोदय आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) सैय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अमित कुमावत एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर दीपक कुमार पाण्डेय की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार दोनो आरोपियों में शिवम राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम सोनाडी पोस्ट मस्टी थाना भावंरकौल जिला गाजीपुर हाल पता किरायेदार प्रभात तिवारी के मकान में ई-1/360 विनय खण्ड गोमतीनगर में रहता था। वहीं दूसरा आरोपी उम्र करीब 19 वर्ष हिमांशु यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी ग्राम उरेम पोस्ट रेंगा थाना बरेसर जिला गाजीपुर हाल पता किरायेदार प्रभात तिवारी के मकान में ई-1/360 विनय खण्ड गोमतीनगर रहता था। वहीं खुशी खातून पुत्री रमजान अन्सारी निवासी ग्राम सोनाडी पोस्ट मस्टी थाना भावंरकला जिला गाजीपुर हाल पता किरायेदार प्रभात तिवारी के मकान में ई-1/360 विनय खण्ड गोमतीनगर लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3  मोबाइल फोन व 1 हेंडबैग व कुल 755 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अपाचे व रंग काला सिल्वर गाडी न० UP61BB9292 को बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका के लिए लूटपाट की वारदातों का अंजाम देते थे। इसके लिए उन्होंने गोमती नगर में किराये पर एक रूम भी ले रखा था। 

तीनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज ये ये मामले

गोमती नगर की रहने वाली रंजना वर्मा मुकदमा दर्ज कराया था कि शांम लगभग 06.30 बजे मै मेयो हास्पिटल की तरफ से आ रही थी तभी दो बाईक सवार जिन्होने हेल्मेट लगा रखा था साथ में डार्क जैकेट पहन रखी थी थोडा अंधेरा भी था और उन्होने मेरा पर्स छीन कर तेजी से सामने की सडक पर भाग गये जिसमें मेरा I-PHONE-13 व 8-10 हजार रुपया मेरा चश्मा और घर की चाभी थी।

वहीं गोमती नगर की रहने वाली आवेदिका भूमिका गुप्ता पत्नी कुलदीप गुप्ता निवासी 3/70 विराम खंड 11 जनवरी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह बात करते हुए आदर्श मार्केट पैदल जा रही थी कि वह जैसे आदर्श मार्केट के पास पहुंची थी कि पीछे से एक मोटर साईकिल पर दो लडको ने मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये जिसके सम्बंध में 22 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी तरह से गोमती नगर निवासी आशुतोष गोविंद ने भी मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में गोमती  नगर थाने के उप निरीक्षक राकेश कुमार चौरसिया व उनकी टीम ने तीनों के गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़े:- अंदाज-ए-अवध में दिखेगी लखनऊ की नफासत, जायके और सांस्कृतिक विरासत की झलक

संबंधित समाचार