अमरोहा: 'डॉक्टर बनना चाहती थी... मुझसे नहीं हो पा रहा, पापा-मम्मी माफ कर दो', सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने की आत्महत्या
अमरोहा, अमृत विचार: बीएमएस की छात्रा ने फंदे पर लटककर की आत्महत्या कर ली। किराए के कमरे में उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुनाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था, मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपके सपने को पूरा नहीं कर पा रही हूं। मैं डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन मुझसे अब यह नहीं हो पा रहा है। मुझे माफ कर देना। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
जनपद संतकबीर नगर के थाना बखीरा थाना क्षेत्र के मेडरापाल निवासी प्रिया (27) पुत्री कृष्ण कुमार गजरौला के हाईवे के किनारे स्थित एक कालेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह गजरौला की एमडीए कालोनी में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। मंगलवार की देर रात छात्रा के भाई ने उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन रिसीव नहीं होने पर छात्रा के भाई ने मकान मालिक को फोन किया।
मकान मालिक ने कमरे की खिड़की से देखा तो प्रिया का शव फंदे पर लटका था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। छात्रा के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। चौपला चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि छात्रा के परिवार वालों के अनुसार वह डिप्रेशन में थी। उसका उपचार भी चल रहा था। कमरे से सुसाइड नोट मिला है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि आगे की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
