सुबह से 13 हजार भक्त कर चुके हैं श्री रामलला के दर्शन, व्यवस्था में लगे हैं अधिकारी
अयोध्या, अमृत विचार। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन श्रद्धालु सुगमता पूर्वक दर्शन कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात पहले दिन 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किये थे। दूसरे दिन ये संख्या ढाई लाख से रही ज्यादा। गुरुवार को सुबह से अभी तक 13000 श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर चुके हैं। रामलला का मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक अनवरत खुला रहेगा।

श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए ग्राउंड जीरो पर वरिष्ठ अधिकारी खुद मौजूद हैं। सुरक्षाकर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाई है और श्रद्धालुओं को आराम से मंदिर में जाने के लिए व्यवस्था संभल ली है। रामलला के दर्शन कर आने वाले भक्त बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। भक्तों का कहना है की देश के कल्याण के लिए रामलला का आशीर्वाद हमने लिया है और प्रार्थना भी की है।
ये भी पढ़ें -हरदोई : घने कोहरे से ढका पूरा शहर, नहीं मिल रही है ठंड से निजात
