Kanpur News: 31 मार्च तक बन जाएगा जीटी रोड फ्लाईओवर; हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए मिली हरी झंडी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 31 मार्च तक जीटी रोड फ्लाईओवर बन जाएगा।

मंधना में रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर की बाधा दूर हो गई है। यहां हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने की सहमति रेलवे से मिलने के बाद एनएचएआई ने पुन: काम शुरू कर दिया गया है।

कानपुर, अमृत विचार। मंधना में रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर की बाधा दूर हो गई है। यहां हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने की सहमति रेलवे से मिलने के बाद एनएचएआई ने पुन: काम शुरू कर दिया है। अब लक्ष्य रखा गया है कि 31 मार्च तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। 

कानपुर से अलीगढ़ तक जीटी रोड का निर्माण हो गया है। सिर्फ मंधना में जीटी रोड पर मंधना-बिठूर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण शेष है। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद लोग फर्राटा भर सकेंगे। अभी मंधना के पहले लोगों को जीटी रोड की पुरानी रोड से जाना पड़ रहा है और आगे क्रॉसिंग पार करने के बाद फिर लोग नव निर्मित हाईवे पर चढ़ते हैं। 

फ्लाईओवर के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा हाईटेंशन लाइन थी जो अब दूर हो गई है। ऐसे में 31 मार्च तक निर्माण का कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है। आठ जनवरी को जीटी रोड का उद्घाटन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री इस परियोजना का लोकार्पण करना था पर समारोह टाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लाजपत भवन में क्राफ्टरूट प्रदर्शनी; 17 राज्यों के हस्तशिल्पी लगाएंगे स्टॉल... लेदर, कपड़े व कॉस्मैटिक उत्पाद होंगे शामिल....

संबंधित समाचार