संभल : पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
संभल/बबराला, अमृत विचार। कड़ी सर्दी और घने कोहरे के बीच गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पौष पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाई। गंगा तट पर हर हर गंगे के जयघोष गूंजता रहा। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही माघ मास कल्पवास का शुभारंभ हो गया।
गुरुवार को राजघाट गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में भोर से ही डुबकी लगाना शुरू किया। गंगा स्नान करने का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। हर-हर गंगे के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। लोगों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाते हुए मनौती मांगी।
साधु-संतों को दान दिया। साधु मढ़ी आश्रम में यम, नियम के साथ कल्पवासियों ने एक माह तक चलने वाले कल्पवास का शुभारंभ कर दिया। बताया गया कि शुक्रवार भोर से नगर में माघ मास भजन संकीर्तन, प्रभात फेरी का शुभारंभ होगा।
ये भी पढ़ें:- संभल: छात्र छात्राओं ने रैलियां निकालकर जगाई मतदान की जगाई अलख
