पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज... काम को मिलेगी रफ्तार, सात करोड़ का आया बजट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार: निर्माणाधीन स्वशासी मेडिकल कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। एकेडमिक ब्लॉक और दो सौ बेड का अस्पताल का निर्माण भी पूरा होने की कगार पर है। इन भवनों में हाई सिक्योरिटी बिजली कनेक्शन कराए जाने हैं। जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था।

शासन की ओर से अभिलेखों का मूल्यांकन करने  के बाद मेडिकल कॉलेज में विद्युत संयोजन के लिए 07 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। बजट मिलने के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से  लाइट फीटिंग करने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा देने के लिए भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज दिया है। प्रशासन की ओर से खाग गांव में 11 एकड़ जगह का चयन करने के बाद 254 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 अप्रैल 2021 को इसका निर्माण शुरू कराया गया था।

इस जगह पर एकेडमिक ब्लॉक को पहले प्राथमिकता दी गई थी। ताकि यहां मेडिकल पढ़ाई के लिए मान्यता मिल सके। एनसीआईएसएम की टीम ने भी कार्य पूरा होने के बाद ही सीटें आवंटित करने की बात कही है। हालाकि वित्तीय वर्ष 2023-24 पूरा होने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है।

अब इसको लेकर शासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दी है। जिसको लेकर काम तेजी पकड़ने लगा है। एकेडमिक ब्लॉक का कार्य 95 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं 200 बेड अस्पताल का कार्य भी करीब 70 फीसदी पूर्ण है। इसको लेकर कार्यदायी संस्था को तेजी लाने के लिए पत्र भी जारी किया जा चुका है।

एकेडमिक ब्लॉक पूरा होने के बाद वहां लाइट फिटिंग, एसी पंखे, हाई सिक्योरिटी बिजली कनेक्शन आदि कार्य होना है। इसको लेकर शासन से बजट की डिमांड की गई थी। जिस पर शासन ने सात करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये का बजट आवंटित कर दिया है। इस बजट के मिलने के बाद सबसे पहले एकेडमिक ब्लॉक में विद्युत संयोजन का कार्य पूरा कराया जाएगा।

जिला अस्पताल कैंपस में भी नए कनेक्शन और अन्य उपकरणों की खरीदारी कर उन्हें फिट किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य  डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि शासन की ओर से बजट प्रस्तावित कर दिया है। बजट मिलने के बाद प्रक्रिया के बाद काम शुरु कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तैयारियां पूरी... 27 जनवरी को  गूंजेगी शहनाई, शादी के बंधन में बंधेंगे जोड़े

संबंधित समाचार