रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें, फिर गैर जमानती वारंट जारी
रामपुर, अमृत विचार: पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ केमरी और स्वार के थानों में आचार संहिता उल्लंघन के केस दर्ज हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में सुनवाई चल रही है। गुरुवार को जयाप्रदा एक फिर कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। अब तक कोर्ट ने छह बार उनको एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही है। जबकि, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की माने तो पुलिस लगातार पूर्व सांसद की तलाश में छापामारी कर रही है।
बताते चलें कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह दोनों मामले इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।
पिछले दिनों अदालत ने सख्ती करते हुए जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अदालत के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाई है। टीम कई सप्ताह से रामपुर से लेकर दिल्ली व मुंबई तक तलाश कर रही थी,लेकिन जयाप्रदा पुलिस के हाथ नही आ सकी हैं। गुरुवार को भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।
हालांकि जयाप्रदा के अधिवक्ता असगर अली ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर वांरट खारिज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया,जिसको खारिज कर दिया है। जयाप्रदा को अब तक कोर्ट से छह बार वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन अभी तक वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकी है। एसपीओ शिव प्रकाश पांडेय ने बताया कि जयाप्रदा के पेश नहीं होने के कारण उनको फिर से गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि पुलिस जयाप्रदा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे।
पिछली तारीखों पर कोर्ट ने जयाप्रदा को एक विशेष टीम बनाकर बनाकर गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पुलिस टीम द्वारा जयाप्रदा की तलाश में जगह-जगह छापामारी की जा रही है। लेकिन वह मिल नहीं सकी हैं--- राजेश द्विवेदी, एसपी रामपुर।
यह भी पढ़ें- रामपुर: तीन साल के मासूम को कुत्तों ने नोचा, सर्जरी कर लगाने पड़े टांके
