बरेली: गली में गेट लगाने का विरोध करने पर किया हमला, लगाए धार्मिक नारे

बरेली: गली में गेट लगाने का विरोध करने पर किया हमला, लगाए धार्मिक नारे

 बरेली, अमृत विचार: प्रेमनगर के फर्राशी टोले की भिश्तियों वाली गली में कुछ लोग जबरन गेट लगाकर गली बंद कर रहे थे। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो 50-60 लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान धार्मिक नारे भी लगाए। प्रेमनगर पुलिस ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया। एक पक्ष ने थाना प्रेमनगर में कई लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

मनीष बंसल ने बताया कि गुरुवार को गली में दूसरे समुदाय के कई लोगों ने एंगल लगाकर गली बंद करने की कोशिश की। सूचना पर नगर निगम के जेई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गेट लगा रहे लोगों से अनुमति पत्र मांगा। जिसे वे लोग दिखा नहीं सके। इसी दौरान दूसरे समुदाय की एक महिला ने उनपर हमला कर दिया।

इसके बाद महिला पक्ष के 50-60 लोग आ गए और हमलावर हो गए। मनीष ने मामले की शिकायत थाना प्रेमनगर में की है। वार्ड 72 के पार्षद मुकेश सिंघल ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोग गेट लगाकर गली बंद करने की कोशिश कर रहे थे। जब मनीष ने विरोध किया तो हमला कर दिया और धार्मिक नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: फरीदपुर में एलईडी लाइट खरीद में घोटाले के आरोप, नहीं शुरू हुई जांच... जानिए मामला

ताजा समाचार

कासगंज: गांव भिटौना में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लखनऊ से पहुंची टीम ने भूमि को कराया कब्जा मुक्त
Kannauj: बिजली कटौती के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
रामपुर: चुनाव ड्यूटी में गए शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Farrukhabad: पिता बना हैवान! दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग पुत्री से करता रहा गैंगरेप, दादी ने कराया गर्भपात, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई सजा
Video: बहराइच में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, गर्मी से मिली निजात
YTL Courses से जानो YouTube Shorts Video Upload करने के Tips & Tricks