बरेली: फरीदपुर में एलईडी लाइट खरीद में घोटाले के आरोप, नहीं शुरू हुई जांच... जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: फरीदपुर नगर पालिका में एलईडी लाइट खरीद में भारी घोटाला की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है। इस बाबत एसडीएम ने एडीएम प्रशासन को पत्र लिखा है।

दरअसल, 13 अगस्त 2023 को फरीदपुर तहसील के कादरगंज निवासी भूरे सिंह ने डीएम के सामने पेश होकर शिकायत की थी कि नगर पालिका फरीदपुर में प्रशासक नियुक्ति के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा एलईडी लाइटों की खरीद में भारी घोटाला किया गया। इन आरोपों के आधार पर डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बरेली की जांच कमेटी बनाकर जांच करने को कहा लेकिन कमेटी ने अभी तक जांच शुरू नहीं की। एसडीएम फरीदपुर निधि डोंडवाल ने जांच शुरू कराने के लिए एडीएम प्रशासन दिनेश को पत्र लिखा है।

शिकायत के आधार पर डीएम ने जांच कमेटी का गठन किया था। जांच शुरू नहीं होने को लेकर कमेटी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एक्सईएन को जांच में सहयोग के लिए निर्देशित किया है---दिनेश, एडीएम प्रशासन।

शिकायती पत्र पर जांच के आदेश हुए हैं। प्रार्थना पत्र मेरे सामने नहीं है। आप जिले से ही पता करिए। अभी जांच शुरू नहीं हुई है। इसमें हम अभी कुछ कह नहीं सकते हैं---निधि डोंडवाल, एसडीएम फरीदपुर।

शिकायतकर्ता इस समय जेल में बंद है। वह ब्लैकमेलर है। शिकायत करने के बाद ब्लैकमेलिंग करता है। आरोप कोई भी किसी पर लगा सकता है। जांच होने दीजिए। सारी चीजें साफ हो जाएंगी---नितिन गंगवार, ईओ फरीदपुर।

यह भी पढ़ें- बरेली: चेयरमैन की गिरफ्तारी नहीं... महिला बयानों से मुकरी, मजदूर को धक्का देकर हत्या करने का है आरोप

संबंधित समाचार