गोंडा: हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए... जिले में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

डीएम ने कलेक्ट्रेट भवन पर फहराया तिरंगा, अफसरों-कर्मचारियों को दिलायी एकता व अखंडता की शपथ 

गोंडा। देश का 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले भर में गणतंत्र दिवस की धूम मची है और पूरा जनपद देशभक्ति के रंग से सराबोर नजर आ रहा है। इस 75वें गणतंत्र दिवस को लेकर जहां सरकारी भवनों को सजाया गया है वहीं निजी घरों पर भी तिरंगा ध्वज लहरा रहा है।

Untitled-10 copy

इस मौके पर कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 9:30 बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट भवन पर तिरंगा फहराया और अफसर तथा कर्मचारियों को देश के एकता अखंडता की शपथ दिलाई। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।

Untitled-11 copy

विकास भवन पर सीडीओ एम अरुन्मौलि ने तिरंगा फहराया। पुलिस लाइन में देवी पाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति के नारे लगाए। भारत माता की जय के जय घोष से पूरा शहर गुंजायमान रहा।

Untitled-9 copy

यह भी पढे़ं: अमृत विचार लखनऊ कार्यालय में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, हुआ झंडारोहण

संबंधित समाचार