प्रयागराज: 75वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन पहुंचे डिप्टी सीएम, किया ध्वजारोहण, गाया राष्ट्रगान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। गणतंत्र दिवस के मौके पर डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को पुलिस लाइंस पहुंचे और ध्वजारोहण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर  कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

Untitled-25 copy

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरी संगम नगरी देशभक्ति में सराबोर रही। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पुलिस लाइंस पहुंचे और ध्व्जारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दीं। वहीं इसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय पर नवनीत सिंह चहल ने ध्वजारोहण किया। वहीं मंडलायुक्त समेत तमाम सरकारी कार्यालयों पर शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया।

Untitled-26 copy

इसी प्रकार संगम मेले में बने मानसरोवर पुलिस लाइंस में डीआईजी मेला डॉ. राजीव रंजन मिश्र ने ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं उत्तर मध्य रेलवे के डीएसए ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया। इस प्रकार स्वामी विविवेकानंद इंटर कालेज कल्याणी देवी, सरस्वती बाल शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज नैनी, माधव ज्ञान केंद्र इंटर कालेज नैनी,महर्षि विद्या मंदिर एड़ीए, मां वैष्णवी पीजी कालेज जगदीशपुर पूरे चंदा थरवई, यस आईएम नर्सिंग कालेज थरवई, बीएस कान्वेंट स्कूल थरवई में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

Untitled-27 copy

यह भी पढ़ें: हरदोई: डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी नही माने व्यापारी, गणतंत्र दिवस पर खोल दीं दुकानें, लोग बोले- ऐसे लोगों पर शर्म है!

संबंधित समाचार