Auraiya Weather Today: घने कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित... घंटो की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में घने कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित।

औरैया में घने कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित है। वहीं, घंटो की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन ट्रेनें पहुंची। सिग्नल ना मिलने से रेलवे स्टेशन पर बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़ी रही।

औरैया, अमृत विचार। कंचौसी नगर में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे से रेल व सड़क यातायात पर खासा प्रभाव दिखाई दिया। जहां ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं तो सड़को पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कड़कड़ाती सर्दी में लोग घरों में ही कैद रहे। बीते चार दिनों से लगातार कोहरा पड़ने के कारण रेल और सड़क यातायात पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।

कोहरे की सफेद चादर के कारण आवागमन में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गलन के कारण सड़कों पर रौनक कम देखने को मिली। ज्यादातर लोग अपने प्रतिष्ठानों और घरों में ही नजर आए। घरों में लोग रूम हीटर जलाकर सर्दी से निजात पाने में जुगत में जुटे रहे। दिन की अपेक्षा सुबह-शाम गलन अधिक होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Weather Auraiya 12

वहीं घने कोहरे के कारण आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। कोहरे के कारण ओस भी पड़ रही है। ठंड के कारण सबसे अधिक दिक्कत गरीब वर्ग के लोगों को हो रही है। वह किसी तरह से ठंड को झेल रहे हैं। ट्रेनों की गति जहां धीमी कर दी गई है। दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर भी ट्रेनों का संचालन लड़खड़ा गया। रेल ट्रैक पर घना कोहरा होने के चलते ट्रेनें धीमी गति से गुजरने लगी।

ऐसे में मालदा टाउन से दिल्ली तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से पहुंची और दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची वही फफूद कानपुर मेमू, इटावा कानपुर मेमू, टुंडला कानपुर मेमू और कानपुर टुंडला मेमू सहित कई ट्रेनें देरी से कंचौसी पहुंची। यात्री हाड़कपाऊ ठंड में रेलवे स्टेशन के किनारे कूड़ा करकट जलाकर अलाव तापते नजर आए।

Weather Auraiya 13

बीकानेर से प्रयागराज जा रही बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिग्नल ना मिलने से करीब 7 मिनट तक कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कोहरे के वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम की गई है, समय समय पर यात्रियों को ट्रेन की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।

डॉ.अनंत कुमार, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र अछल्दा ने बताया कि 30 जनवरी तक मौसम में कोई सुधार की संभावना नहीं दिख रही है। 31 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना है।शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अब धीरे धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: पनकी में दो फैक्ट्री में लगी भीषण आग… दमकल ने घंटों की मशक्कत कर पाया काबू, शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

संबंधित समाचार