लखनऊ: 30 जनवरी से शुरू होगा किसान मेला, खत्म होगी किसानों और इंडस्ट्री के बीच की दूरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित सीएसआईआर-सीमैप मुख्यालय में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले में पूरे देश से करीब 5000 किसान हिस्सा लेने पहुंचेंग। इसके अलावा इस मेले में उद्यमी और उद्योग से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी शनिवार को सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी है।

सीएसआईआर-सीमैप के मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि 30 और 31 तारीख को आयोजित होने वाले किसान मेला- 2024 में देश के करीब 15 राज्यों से किसान आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस किसान मेले के जरिए हमारा ध्येय है कि किसानों की आय और स्टार्टअप को आगे बढ़ाया जाए।

मेले में केरल नागालैंड मेघालय के किसान भी शामिल होंगे। इसके अलावा इस मेले में करीब 1000 महिलाएं भी हिस्सा लेंगी, जो विभिन्न उद्यम से जुड़ी हुई है। इस दौरान ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। जिसके जरिए किसान और उद्यमी एक साथ डायरेक्ट जुड़कर बातचीत कर सकेंगे। इससे किसानों और इंडस्ट्रीज के बीच की दूरी खत्म होगी।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य किसानों की आय में नई तकनीक के माध्यम से वृद्धि करना है। किसान मेले के जरिए औषधीय पौधों की उन्नत किस्म तथा कृषि में इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीक की जानकारी देना। साथ ही उन्नत किस्म तथा तकनीक तक किसनो की पहुंच आसान करना है।

ये भी पढ़ें -बिहार में सियासी उठापटक तेज, मांझी से मिले सम्राट तो चिराग पासवान ने शाह से की मुलाकात

संबंधित समाचार