UP: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़पे; पैसा मांगने पर ISI का एजेंट घोषित कराने की धमकी दी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जालसाज ने पांच युवकों से करीब सात लाख रुपये हड़प लिए।

विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने पांच युवकों से करीब सात लाख रुपये हड़प लिए। फर्जी वीजा देने का विरोध करने पर जालसाज ने आईएसआई का एजेंट घोषित कर फंसाने की धमकी दी।

फतेहपुर, अमृत विचार। विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने पांच युवकों से करीब सात लाख रुपये हड़प लिए। फर्जी वीजा देने का विरोध करने पर जालसाज ने आईएसआई का एजेंट घोषित कर फंसाने की धमकी दी। पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़ित ने कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। 

कानपुर रामा देवी सनगवां निवासी तारिक का आरोप है कि सुल्तानपुर घोष थाने के पूर्व परिचित शहनूर से एक साल पहले मुलाकात हुई थी। उसने अपनी टूरिस्ट कंपनी के जरिए खाड़ी देश में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। कंपनी के पार्टनर रानू, साकिब, अतीक अहमद, परवेज अहमद से मुलाकात कराई। उसने और साथी विजय गुप्ता, सांता कुमार, स्वामी नाथ, इमरान अहमद ने सात लाख रुपये शहनूर और उसके पार्टनरों का जमा किए। उन लोगों को दिल्ली भेजा गया। दिल्ली में वीजा दिया गया। 

वीजा की जांच कराने पर फर्जीवाड़े का पता लगा। उसने शहनूर से पूछताछ की और रुपये लौटाने को बोला। शहनूर ने फोन पर धमकी दी कि फर्जी वीजा की पुलिस को सूचना देकर उन लोगों को पकड़ा देगा। उन लोगों को आईएसआई का एजेंट घोषित करा देगा। वह लोग दहशत में आ गए। अधिवक्ता शास्वत गर्ग ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पीड़ितों का प्रार्थना पत्र दिया गया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: छत पर कपड़े फैलाने गई महिला हाईटेंशन तार की चपेट में आई; मौत... परिजनों में मचा कोहराम...

संबंधित समाचार