कमरे में गैस हीटर चलाकर सोए पीलीभीत के पिता-पुत्र की नोएडा में मौत, मां की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नोएडा में रह रहा था परिवार, शनिवार को गांव पहुंचे दोनों के शव

पीलीभीत ,अमृत विचार। कमरे में गैस हीटर चलाकर सोए शेरपुरकलां गांव के एक परिवार के साथ नोएडा में दुखद हादसा हो गया। दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। उसका नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार सुबह पिता-पुत्र के जनाजे गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। दो मौतों से रिश्तेदार और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।

हादसा नोएडा के सेक्टर-63 छिजरासी गांव में गुरुवार रात हुआ। कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कलां निवासी शम्मू (35 ) अपनी पत्नी उजमा और छह माह के बेटे अली मुहम्मद के साथ छिजरासी में किराये के मकान में रहते थे। शम्मू एक फैक्ट्री में कपड़े सिलाई करते थे।

ठंड से बचने के लिए शम्मू गैस हीटर का उपयोग करते थे। गुरुवार की रात उन्होंने कमरे में गैस हीटर चला रखा था। खिड़की, रौशनदान और दरवाजे के नीचे भी कपड़ा लगा रखा था, ताकि हवा कमरे में नहीं आए। देर रात दम घुटने से शम्मू और उनके छह माह के बेटे अली मुहम्मद की मौत हो गई। जबकि पत्नी उजमा की सांसें चलती मिली, जिन्हें पड़ोसियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय पुलिस की सूचना पर 26 जनवरी को परिवार वाले नोएडा पहुंचे। उजमा का अभी इलाज चल रहा है। मृतक शम्मू और उनके बेटे के शव शनिवार को करीब 11 बजे गांव पहुंचे। उन्हें देखने को लिए हुजूम उमड़ पड़ा। नम आंखों से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

कमरे में था गर्म हवा और धुएं का गुबार
बताते हैं कि शुक्रवार सुबह कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने आवाज लगाई। इस पर भी कोई हलचल न होने पर अनहोनी की आशंका जताई गई। कमरे का दरवाजा तोड़कर पड़ोसी भीतर घुसे तो गर्म हवा और धुएं का गुबार बाहर आया। अंदर शम्मू और उनका बेटा मृत पड़े थे। उज्मा की सांसें चल रही थीं। इस पर उसे अस्पताल भेजा गया।

दो साल पहले हुई थी शादी
शेरपुरकलां के मोहल्ला इस्लामन निवासी छुन्नू खां के बेटे शम्मू और उजमा की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। उज्मा पूरनपुर की रहने वाली हैं। परिजनों के मुताबिक शादी से पहले भी शम्मू नोएडा में रहकर काम करते थे। शादी के बाद परिवार भी उनके साथ ही रह रहा था। एक हादसे में पूरी गृहस्थी ही उजड़ गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, वृद्धा की जलकर मौत

संबंधित समाचार