बदायूं: तीन साल से थे परेशान, नगर पालिका चेयरमैन ने कर्मचारियों को दी 3.74 करोड़ की खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नगर पालिका बदायूं चेयरमैन ने कर्मचारियों को किया 3.74 करोड़ रुपये का भुगतान

बदायूं, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद बदायूं के सफाईकर्मी, सेवानिवृत्त कर्मचारी और मृतक कर्मचारियों के सामने पुराने भुगतान की समस्या था। लगातार मांग करने के बाद भी उनका भुगतान नहीं हो पा रहा था। शनिवार को चेयरमैन फात्मा रजा ने लगभग पौने चार करोड़ रुपये का भुगतान किया। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ और स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ ने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया है।

पिछले तीन साल से नगर पालिका परिषद की ओर से कर्मचारियों के देय भुगतान और बोनस का आश्वासन तो दिया लेकिन भुगतान नहीं किया। चेयरमैन और पूर्व मंत्री ने संज्ञान लिया और कर्मचारियों के पूरे देयकों का भुगतान कराया है। शनिवार को चेयरमैन ने कर्मचारियों के तीन साल का बोनस, सफाई कर्मचारियों का दो साल के बोनस 51 लाख 32 हजार 644 रुपये, 38 सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों के बकाया 95 लाख 51 हजार 832 रुपये का भुगतान, कोर्ट में विचाराधीन 37 कर्मचारियों के देयों के एक करोड़ 36 लाख 88 हजार 817 रुपये के अलावा अर्जित अवकाश के बदले नगदीकरण अंकन के 31 लाख 27 हजार 440 रुपये का भुगतान किया। 

इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारी की एक महीने की बकाया पेंशन 39 लाख 35 हजार 714 रुपये, संविदा सफाईकर्मियों के महंगाई भत्ते के एरियर के 2 लाख 10 हजार 764 रुपये, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बोनस 2 लाख 97 हजार 44 रुपये, सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों के अन्य बकाया के 14 लाख 71 हजार 268 रुपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार नगर पालिका ने 3 करोड़ 74 लाख 15 हजार 523 रुपये का भुगतान किया। संगठनों के कर्मचारियों ने चेयरमैन का माल्यार्पण करके आभार जताया। 

चेयरमैन ने कहा कि कर्मचारी नगर पालिका की जान हैं। वह वेतन, बोनस, ग्रेच्यूटी पर निर्भर हैं। उनकी जिम्मेदारी शहर के विकास के साथ पालिका कर्मचारियों भी हैं। उनके बिना शहर का विकास संभव नहीं है।सभासद प्रेमलता, गिरीश शुक्ला, जलकल अभियंता  पुष्पेंद्र सिंह, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, लेखाकार लवी कुमार, कार्यलय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सफाई मजदूर संघ के नगराध्यक्ष रमेश डी लाल, नगर सचिव अरुण कुमार और स्वायत शासन संघ के अध्यक्ष सचिन सक्सेना, महामंत्री राजीव अनेजा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: कोहरा बना काल...डंपर की टक्कर से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार