हरदोई : 11 हजार में खरीद कर जबरन की गई शादी,रजामंदी के लिए बनाया बंधक
बिहार की ऊषा कुमारी ने एसपी से साझा किया दर्द,घर भेजने की लगाई गुहार
हरदोई, अमृत विचार। बिहार की ऊषा कुमारी को 11 हज़ार में बेंच दिया गया,खरीदने वाले ने उसकी रज़ामदी के बगैर जबरन शादी की और फिर उसे रज़ामंद करने के लिए कमरें में बंधक बना कर रखा गया। ऊषा कुमारी किसी किस्से-कहानी का किरदार नहीं बल्कि बिहार के पूर्णनिया ज़िले के माधौपुर तिरासी टोला थाना भवानीपुर की रहने वाली शादीशुदा ऊषा कुमारी है। उसने एसपी को भेजी चिट्ठी में अपनी दास्तां बयां करते हुए उनसे घर भेजनें की गुहार लगाई है।
बताया गया है कि बिहार के पूर्णनिया ज़िले के माधौपुर तिरासी टोला थाना भवानीपुर के नरेश की पुत्री ऊषा कुमारी ने एसपी को भेजी चिट्ठी में कहा है कि वह शादीशुदा हैं,उसे बेहटा गोकुल थाने के टोलवा आटदानपुर का युवक उसे बहाने से अपने साथ ले आया और टड़ियावां थाने के इटौली गांव में रहने वाले अपने भाई से 11 हज़ार रुपये ले कर उसके हाथ बेंच दिया। उसके बाद उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर उसके साथ जबरन शादी की और रज़ामंद करने के लिए उसे एक कमरें में बंधक बना कर रखा। ऊषा कुमारी ने कहा वह किसी तरह से बाहर निकल सकी। उसने एसपी से अपने घर भेजने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें -दुस्साहस: बोले तो जान से जाओगे.., चौकी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर तीन घंटे उत्पात मचाते रहे डकैत
