बरेली: अगले जन्म में मिलने की बात कह प्रेमी युगल ने दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/क्योलड़िया, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में बच्चे बाधा बन गए तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस अचेतावस्था में प्रेमी प्रेमिका को नवाबगंज सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्रेम प्रसंग का यह मामला पूरे क्षेत्र …

बरेली/क्योलड़िया, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में बच्चे बाधा बन गए तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस अचेतावस्था में प्रेमी प्रेमिका को नवाबगंज सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्रेम प्रसंग का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब दोनों को लगा कि एक साथ नहीं रह पाएंगे तो जहरीला पदार्थ खा लिया। मरने से पहले ममता ने कहा कि इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में मिलेंगे।

क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव कमलापुर निवासी किशनपाल दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है। किशनपाल अपनी पत्नी ममता (34) और चार बच्चों के साथ दिल्ली के इंदिरापुरम इलाके में रहता था। वहीं, फरीदुपर थाना क्षेत्र के गांव नौगवां का राजेश कुमार नौकरी करता था और अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ रहता था। राजेश किशन पाल का मौसेरा बहनोई है। दिल्ली रहने के दौरान राजेश और ममता के बीच प्रेम संबंध हो गए।

दोनों ने जीने मरने की कसमें खाईं थी, लेकिन चार बच्चों के कारण दोनों एक दूसरे के हमेशा के लिए नहीं हो पा रहे थे। ममता का मायका भंडसर में है। उसके माता पिता ने भी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद वह 30 सितंबर को ममता राजेश के साथ अपनी ससुराल कमलापुर पहुंची। यहां पहुंचने से पहले ही दोनों ने जहर खा लिया। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में नवाबगंज सीएचसी पर भेजा, जहां ममता की मौत हो गई। जबकि राजेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजेश ने भी दम तोड़ दिया।

गांव में घूम कर किया प्रेम का इजहार
गांव के लोगों ने बताया कि 30 सितंबर को राजेश व ममता दिल्ली से कमलापुर आए थे। दोनों ने पहले ही साथ साथ मरने का इरादा बना लिया था। यही वजह रही कि जब दोनों गांव पहुंचे तब जहर खाकर ही पहुंचे थे। यहां गंभीर हालत में भी दोनों अपने प्रेम का इजहार करते रहे। दोनों के इस तरह से प्रेम का इजहार करने की चर्चा पूरे इलाके में है।

विरोध करने पर दे दी थी झूठी तहरीर
ऐसा नहीं है कि ममता के प्यार की जानकारी गांव और परिवार के लोगों को नहीं थी, जानकारी सभी को थी, लेकिन उसका विरोध करने का साहस कोई नहीं जुटा पाता था। ममता के देवर ने इसका विरोध किया था। इस पर ममता उग्र हो गई। उसने अपनी नाबालिग बेटी को माध्यम बनाकर सगे चाचा के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दे दी। इस पर किशनलाल का भाई भी चुप होकर बैठ गया।

“राजेश और ममता प्रेमी प्रेमिका थे। दोनों ने शादी करने का विचार किया था, लेकिन सामाजिक बंदिशें आड़े आ गई थीं। दोनों ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। ममता की मौत नवाबगंज सीएचसी पर हो गई थी। जबकि राजेश ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।”–सुरेन्द्र सिंह – इंस्पेक्टर क्योलड़िया

संबंधित समाचार