कासगंज: सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला जहर खुरानी का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

कासगंज, अमृत विचार। शहर के कासगंज सोरों मार्ग पर एक युवक अचेतावस्था में मिला है। जिला अस्पताल से नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। युवक को जहर खुरानी का शिकार बनाया गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र में सोरों-कासगंज मार्ग पर यूके गार्डन के निकटसड़क किनारे राह चलते लोगों ने एक युवक को अचेत अवस्था मे देखा। युवक जहर खुरानी का शिकार हुआ था। लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हालात में सुधार न होने पर चिकित्सक द्वारा उसे अलीगढ़ रेफर किया गया। 

युवक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनों को एटा पुलिस के माध्यम से अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव मितौलीया में दी गई। सूचना पर पिता राजा सिंह कासगंज पहुंच गए जो अपने पुत्र अवधेश को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। मामले में कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि युवक अचेतावस्था में मिला था। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

ये भी पढ़ें- कासगंज: पुराणों में बताई गई है माघ मास की विशेष मान्यता, स्नान, दान और पुण्य का होता है महत्व

संबंधित समाचार