सुलतानपुर: अमन के खेल से डीसीए ब्लू की बड़ी जीत, 79 रनों से पराजित हुआ DCA ग्रीन 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। अंडर-12 त्रिकोणीय लीग श्रृंखला के रविवार को हुए रोमांचक मैच में डीसीए ब्लू के खिलाड़ी अमन मिश्रा ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से डीसीए ब्लू ने डीसीए ग्रीन पर 79 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस त्रिकोणीय श्रृंखला के एक लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ब्लू ने 9 विकेट खोकर निर्धारित 30 ओवरों में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।

डीसीए ब्लू के सलामी बल्लेबाज प्रखर (3) और सैम अली (0) जल्दी ही पवेलियन वापस लौट गए। किंतु हरिओम (12) और प्रत्यूष यादव (12) ने थोड़ा पारी को संभाले की कोशिश की। किंतु अमन मिश्रा (50) और सर्वेश (30) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसमें अमन मिश्रा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने यह अर्धशतक 7 चौकों की मदद से पूरा किया।

इस प्रकार डीसीए ब्लू निर्धारित 30 ओवरों में 163 रन बन पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ग्रीन की पूरी टीम 25.1 ओवर में 84 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। बल्लेबाजी के बाद अमन मिश्रा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी झटका।  अमन मिश्रा को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

यह भी पढ़ें: आगरा: सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर दूर जा गिरे दोनों, देखें VIDEO

संबंधित समाचार