एटा: सुहागरात में पता चला पति है नपुंसक, 25 लाख के लालच में हो गया जीवन बर्बाद, पीड़िता ने पति समेत 9 पर दर्ज कराया केस

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

एटा। नगर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति, सास-ससुर और शादी करने वाले बिचौलिए समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी शादी मध्य प्रदेश में हुई थी। जिस बिचौलियों ने शादी कराई थी उसने परिवार सम्राट और रसूखदार बताया था। उसके पिता ने 25 लाख रुपए खर्च कर यह शादी की थी लेकिन शादी के बाद सुहागरात पर पति के नामर्द होने का भंडाफोड़ हुआ तो महिला ने इसकी जानकारी अपने सास और ससुर को दी।

सास और ससुर ने यह बात दबाने के लिए युवक का जबलपुर के चिकित्सक के पास इलाज भी कराया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। महिला का आरोप है कि कुछ समय बाद ससुर कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। इसकी शिकायत ससुरालीजन से की तो मेरी पिटाई की गई। बाद में मायके वालों से बात करने पर मुझ पर पाबंदी लगा दी और एक डॉक्टर को दिखाकर नींद की गोलियां दी जाने लगीं।

20 अक्तूबर 2023 को ससुरालवालों ने फिर पीटा और स्पष्ट कह दिया कि बेटा किसी काम का नहीं है। हमने तो शादी रकम लेने के लिए की थी। तुझे जो करना है कर ले। एटा नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: लकड़ी तोड़ने गई महिला की कुएं में गिरकर मौत, बेटी ने मां की हालत देखी तो निकल गई चीख...

संबंधित समाचार