सुलतानपुर: लकड़ी तोड़ने गई महिला की कुएं में गिरकर मौत, बेटी ने मां की हालत देखी तो निकल गई चीख...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मोतिगरपुर, सुलतानपुर। लकड़ी का प्रबंध करने से घर से निकली महिला की कुएं में फिसलकर गिरने से डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र स्थित पदारथपुर अचली गांव निवासी कन्हैयालाल निषाद की पत्नी सरोजा निषाद (50) रविवार को घर से लकड़ी के प्रबंध के लिए निकली थी। गांव के बाहर गुरुदीन के खेत में स्थित कुएं के पास लकड़ी तोड़ने के प्रयास में फिसल कर कुएं में जा गिरी। जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

घटना के काफी देर बाद 12 वर्षीय बेटी प्रिया जब मां को ढूंढते हुए वहां पहुंची तो पानी में डूबा देख चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं के अंदर की झाड़ियां को साफ कराकर छोटी रस्सी के सहारे चारपाई कुएं में डालकर अंदर से शव को निकाला गया।

शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिवार में बूढ़ी सास, पति कन्हैयालाल के अलावा बेटा शिवपूजन (17) और बेटी प्रिया (12) है। बड़ी बेटी पूजा शादीशुदा है। परिवार बेहद गरीब है। रहने को आवास तक नहीं है।

मौके पर राजस्व निरीक्षक दियरा प्रसिद्ध नारायण मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार, प्रधान राजकुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। तहसीलदार जयसिंहपुर हृदयराम तिवारी ने बताया कि मृतका के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को अहेतुक धनराशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: नीतीश पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा - इससे बड़ी आपकी कोई हार नहीं, बनाया है विश्वासघात का नया कीर्तिमान

संबंधित समाचार