संभल : युवती से अभद्रता के विरोध पर मारपीट व फायरिंग, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

खेत की मेड़ को लेकर भाई से चल रहा था विवाद, युवती ने चचेरे भाई व साथी पर लगाया कोठरी में बंद करने का आरोप

बहजोई(संभल), अमृत विचार। जमीन के विवाद को लेकर युवती से अभद्रता के बाद विवाद बढ़ा तो एक पक्ष ने लाठी डंडों से मारपीट के बाद  फायरिंग की। झगड़े में दंपति व उनके बेटा व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से दंपति व उनके बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बहजोई के गांव राजा का मझोला निवासी ओमपाल की बेटी अनारकली खेत पर पशुओं को हरा चारा लेने गई थी। इसी दौरान अनारकली का चचेरा भाई मनोज अपने एक अन्य साथी के साथ खेत पर पहुंच गया। जहां पर वह युवती के साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि दोनों युवक अनारकली को नलकूप की कोठरी में बंद करने के लिए ले जाने लगे। युवती चीखी चिल्लाई तो आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े।

 इसकी सूचना अनारकली के परिजनों को लग गई तो पिता ओमपाल, भाई रामगोपाल व मां रामप्यारी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। इधर मनोज के पक्ष के अन्य लोग भी अपने हाथों में लाठी झंडा लेकर आ गए। उन्होंने अनारकली के साथ ही उसके पिता ओमपाल, भाई रामगोपाल व मां रामप्यारी के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान  फायरिंग की गई। 

जिसमें रामप्यारी, अनारकली, ओमपाल व रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाल सतेंद्र पवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर घायल चारों को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 से  बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रामप्यारी, ओमपाल व रामगोपाल हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ओमपाल की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें लाठी डंडे से मारपीट के दौरान दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना बहजोई में मामला दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।- कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी संभल।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फकीरपुरा चौकी पुलिस ने कसा शिकंजा, दो महिलाओं समेत चार को जेल

संबंधित समाचार