प्रतापगढ़: अयोध्या धाम के लिए शुरू हुई परिवहन बस सेवा, विधायक राजेंद्र ने लिया पहला टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। अंतू से चंद्रिका धाम होकर अयोध्या धाम के लिए परिवहन बस सेवा का  संचालन शुरु हो गया। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। उन्होंने अयोध्या तक अपना पहला टिकट भी बुक कराया।  उन्होंने कहा कि अंतू में वर्षों से प्रस्तावित बस अड्डे का निर्माण जल्द शुरु कराया जाएगा। इसके लिए शासन से जल्द बजट जारी होगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता देशराज सिंह ने रसूली बाजार से प्रयागराज तक बस सेवा शुरु करने की मांग की। 

एआरएम ने आरएम को प्रस्ताव भेज कर जल्द संचालन शुरु कराने का आश्वासन दिया। एआरएम निर्मल कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंतू में बस अड्डे के लिए अभिलेखों में दर्ज जमीन को चिन्हित करके स्टेशन रोड से बस अड्डे तक रोड बनवाने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि अरुण मौर्य,नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सोनी, वरिष्ठ सहायक परिवहन राजेश त्रिपाठी,राजमणि त्रिपाठी, शिव विलास उमरवैश्य,राजाराम वैश्य,सतीश मिश्र आदि मौजूद रहे।

कटरा गुलाब सिंह से अयोध्या धाम के लिए बस सेवा शुरू

कटरा गुलाब सिंह से अयोध्या धाम के लिए रविवार से बस सेवा शुरू हुई। विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस कटरा गुलाब सिंह, मानधाता, कटरा मेदनीगंज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या धाम जायेगी। चेयरमैन मानधाता प्रतिनिधि बादल पटेल,योग गुरु राजेंद्र अग्रहरि,रमेश अग्रहरि, लालजी सिंह,रॉबिन पटेल,जय प्रकाश कौशल,पिंटू रोहित यादव,विजय जायसवाल, विजय सोनी,महेश कौशल,सीता राम अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मैं ये शादी नहीं कर सकता.., दहेज में नहीं मिली स्कार्पियो तो शादी से मुकरा दूल्हा

 

संबंधित समाचार