बरेली: डीआईओएस और सचिव देंगे परीक्षा की पल-पल की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन कराने को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। 22 फरवरी से 9 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व पुलिस बल की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। परीक्षा के दौरान पल-पल की रिपोर्ट भी मुख्यालय के कंट्रोल रूम भेजनी होगी। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से इस बार यह व्यवस्था की जा रही है।

इसके लिए डीआईओएस और माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव के लिए बोर्ड की नई ईमेल आईडी मुहैया कराई जाएगी। इसमें जिले का नाम, रीजनल ऑफिस का नाम शामिल किया गया है। इसी ईमेल आईडी पर परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण व पर्यवेक्षण से संबंधित रिपोर्ट दी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो उसकी भी सूचना परिषद की मेल आईडी पर भेजी जाएगी।
 
जिला स्तर पर 8 और मंडल स्तर पर 5 सचल दलों का गठन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 6 से 8 सचल दल बनाए जाएंगे । इसके अलावा मंडल स्तर पर निरीक्षण के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से 5 सचल दलों का गठन किया जाएगा। 15 फरवरी तक सचल दलों का गठन कर लिया जाएगा।

ईमेल पर परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट भेजी जाएगी। बोर्ड की ओर से यह व्यवस्था इस बार की गई है। सचल दलों के गठन के लिए प्रधानाचार्यों की सूची तैयार कराई जा रही है।-देवकी सिंह, डीआईओएस

ये भी पढे़ं- बरेली: यात्रियों पर दोहरी मार, कोहरे में बसें निरस्त, टिकट के पैसे भी नहीं हो रहे वापस

 

 

 

संबंधित समाचार