पीएम ने स्कूली बच्चों के साथ की 'परीक्षा पर चर्चा', कहा- प्रतियोगिता से ना घबराएं, दिया अनोखा उदाहरण, जुड़े रहे लखनऊ के बच्चे
लखनऊ। पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्कूली बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान लखनऊ से भी स्कूली बच्चे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के भविष्य पर चर्चा हो रही है। स्कूली बच्चे भारत का भविष्य हैं। पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि आप कोई भी परीक्षा दें बस तनावमुक्त रहें और अपना सबसे बेस्ट देने की कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि बच्चों पर खुद का माता पिता का टीचर का दबाव होता है इससे वो बहुत अधिक तनाव में आ जाते हैं। इसके लिए माता पिता और टीचर सभी को मिलकर काम करना होगा और बच्चे को तनाव से मुक्ति देनी होगी और बस उसको पीछे से मोटिवेट करना होगा।
पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि आप खुद को तनाव झेलने के लायक बनाएं। ये संभव है यह अभ्यास से संभव है। पीएम मोदी ने इसको लेकर स्कूली बच्चों को एक उदाहरण भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कभी कभी हम लोग ऐसी जगह पर यात्रा करते हैं जहां पर ठंड ज्यादा होती है तो पहले से ही हम लोग परेशान होने लगते हैं लेकिन अपने दिमाग को तैयार भी कर लेते हैं।
इसके बाद जब उस इलाके में जाते हैं तो देखते हैं कि अरे जिस ठंड के लिए हम डर रहे थे वहां तो इतनी ठंड है ही नहीं। ठीक इसी तरह परीक्षा होती है। परीक्षा को लेकर भी हम लोग इसी तरीके से डर पाले रहते हैं। जबकि परीक्षा को सामान्य तरीके से लेना चाहिए। उन्होंने माता पिता से कहा कि आप बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीद ना पालें पहले उनको मजबूत बनाएं।

उनका जीवन हमारे लिए ज्यादा कीमती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में प्रतिस्पर्था ना हो तो जीवन चेतना विहिन होता है। पीएम ने कहा कि दोस्त से द्वेष करने की जरूरत नहीं है। बस उससे सीखें कि उसने ऐसा कैसे किया।
Join Pariksha Pe Charcha! Great to connect with students from across the country. https://t.co/z1UDFjYMWv
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024
Join Pariksha Pe Charcha! Great to connect with students from across the country. https://t.co/VtScC14nVz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024
यह भी पढे़ं: प्रयागराज: कोहरे में खड़े डंपर से टकराया ऑटो, दो की मौत, तीन घायल, कोहराम
