VIDEO: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का Mayawati को ऑफर, RPI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को भी तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया

लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके अलावा उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल होने का ऑफर भी दिया है और मायावती को उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की भी बात कही।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पार्टी है और बसपा सुप्रीमो मायावती एक कुशल और एक्टिव नेता हैं। वो हमारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो जाएंगी तो हम साथ मिलकर बाबा साहब की पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।

Untitled-25 copy

इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वापस एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर निशाना साधा और कहा कि धीरे धीरे पूरा इंडिया गठबंधन बिखर जायेगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: गैंगस्टर विकास सिंह को जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दी क्लीन चिट, सपा विधायक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

संबंधित समाचार