सुलतानपुर: कैबिनेट मंत्री ने दिया बूथ जीतो-चुनाव जीतो का मंत्र, नंद गोपाल नंदी का दावा- यूपी में जीतेंगे सभी 80 सीटें

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित हुई मंथन बैठक, 31 जनवरी तक खुलेगा लोकसभा का चुनाव कार्यालय, भाजपा फरवरी व मार्च में चलाएंगी गांव चलो अभियान

सुलतानपुर: कैबिनेट मंत्री ने दिया बूथ जीतो-चुनाव जीतो का मंत्र, नंद गोपाल नंदी का दावा- यूपी में जीतेंगे सभी 80 सीटें

सुलतानपुर, अमृत विचार। पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को लोकसभा चुनाव तैयारी की मंथन बैठक और गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व लोकसभा के क्लस्टर प्रमुख नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर आयोजित मंथन बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया। 

उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने का लक्ष्य लेकर काम करना है। भाजपा 365 दिन 24 घंटे काम करने वाला राजनीतिक दल है। कार्यकर्ता चुनावी मोड़ में काम करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी। पीएम के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगायेगी। 

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर सर्व समाज का काम और विकास किया है।

पार्टी वोटर्स के सुझाव पर बनाएगी घोषाणा पत्र 

नंदी ने बताया कि 31 जनवरी तक लोकसभा और 15 फरवरी तक विधानसभा के कार्यालय खोलकर चुनावी गतिविधियां शुरु कर दी जाएगी। इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समितियां भी गठित होगी। पार्टी वोटर के सुझाव के आधार पर अपना घोषणा पत्र बनाएगी। उन्होंने कहा जिस बूथ को हम सबसे ज्यादा मतों और प्रतिशत से जीतेंगे उन बूथों के अध्यक्षों को पीएम व सीएम से मुलाकात कराकर प्रशस्ति पत्र दिलाया जाएगा।

एक व दो को गांव चलो अभियान की कार्यशालाः जिलाध्यक्ष 

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा कि एक व दो फरवरी को मंडल की गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित होगी। लोकसभा के जिला प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि मोदी जी की विकास की धमक पूरी दुनिया में है। उन्होंने सभी लोगों का समन्वय व संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया है। 

लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने कहा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव गांव घर-घर पहुंचाने का काम करें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व आभार जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने प्रकट किया। 

इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, सीताराम, राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडेय, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, रामेंद्र सिंह राणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: पाक्सो कोर्ट ने किशोरी से दुराचार के दोषी को सुनाई 10 साल की सजा 

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत