बाराबंकी: हाथ की मेंहदी तक नहीं छूटी ससुरालीजनों ने किया बेघर, विवाहिता को शराब पीने का विरोध करना पड़ा भारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। विवाह के बाद अभी पूरी तरह से हाथ की मेंहदी तक नहीं छूटी। पति ने पिटाई की विवाहिता को घर से भगा दिया। विवाहिता का कसूर यह था कि उसके नाम बैंक से लिए गए कर्ज को पति दोस्त व पड़ोसियों के साथ शराब पीने में उड़ा रहा था। जिसका पत्नी ने विरोध किया। इस मामले में पुलिस ने तीन केस दर्ज किया। 

मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के बन्नी रोशनपुर निवासी सुरेश चंद्र की बेटी निधि का विवाह साल 2023 में थाना क्षेत्र के मोहम्मदीपुर गांव निवासी ऋषिकेश के बेटे सूरज के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति सूरज व ससुर रिषीकेश गृहस्थी का सामान बेचकर शराब पीने लगे। 

इतना ही नहीं निधि के नाम बैंक से कर्ज लेकर उससे भी सूरज अपने पिता व पडोसी शुभम के साथ मिलकर शराब पीने लगा। निधि ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस ने निधि की तहरीर पर पति समेत तीन पर मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: किराये पर लिया लक्जरी गाड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पा, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई ना करने का आरोप

 

संबंधित समाचार