Lok Sabha Chunav 2024: सपा ने अकबरपुर से राजाराम पाल, उन्नाव से अन्नू टंडन को दिया टिकट, यहां देखें- 16 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवार घोषित किए।

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवार घोषित किए। जिसमें संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायॅूं, लखीमरपुर खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती और गोरखपुर से उम्मीदावर घोषित किए।

कानपुर टीम, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवार घोषित किए।समाजवादी पार्टी 

जिसमें संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायॅूं, लखीमरपुर खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती और गोरखपुर से उम्मीदावर घोषित किए।

वहीं, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट मिला। शिवशंकर सिंह एक बार विधायक और पूर्व राज्यमंत्री रह चुके है। 

shiv shankar patel

उन्नाव में अन्नू टंडन को टिकट मिला। अन्नू टंडन वर्ष 2009 से लेकर 2014 तक सासंद रह चुकी है।

अन्नू टंडन

वहीं, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को टिकट मिला।

नवल किशोर शाक्य

ऐसे ही अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट मिला। राजाराम एक बार सांसद रह चुके है।

राजाराम पाल

ये भी पढ़ें- Loksabha election 2024 : समाजवादी पार्टी ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव 

संबंधित समाचार