योगी सरकार ने फिर चलाई 'तबादला एक्सप्रेस', इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, जानें नाम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादला किया है। आईएस विनोद कुमार जहां यथावत विशेष सचिव PWD बने रहेंगे तो वहीं आईएएस पवन गंगवार, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण को यूपी का नया राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है। 

इसके अतिरिक्त पीसीएस दिनेश कुमार जो कि सिटी मजिस्ट्रेट जालौन के पद पर तैनात थे उनको एडीएम FR गाजीपुर बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस उपजिलाधिकारी बिजनौर संजय कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद बनाया गया है तो वहीं पीसीएस अरविंद कुमार द्विवेदी जो कि सिटी मैजिस्ट्रेट अयोध्या थे को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा बनाया गया है।

वहीं पीसीएस राजेश कुमार जो कि मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर थे उनको एडीएम LA गाजियाबाद बनाया गया है। खबर अपडेट होगी...

संबंधित समाचार