Chitrakoot: भीड़भाड़ वालों स्थानों से बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश... चार आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में वाहन चोर गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट में कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे चार बाइक बरामद की गई हैं।

चित्रकूट, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे चार बाइक बरामद की गई हैं। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को कोतवाली के एसआई अनिल कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली हनुमान धारा की ओर से चार लोग देवांगना की ओर आ रहे हैं। इनके पास चोरी की बाइकें हैं। इस पर एसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने देवांगना घाटी के पास से चारों को पकड़ लिया।

पुलिस ने इनसे चार बाइक भी बरामद की। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे कर्वी में किराये के मकान में रहते हैं तथा चित्रकूट व अन्य सीमावर्ती जिलों में भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चुराकर अन्य स्थानों पर बेच देते हैं।

इन आरोपियों ने अपने नाम रोहित कुमार पुत्र देवीदयाल निवासी मसनी का पुरवा मजरा भौरी, प्रियांश यादव पुत्र रामदत्त यादव निवासी अरवारा, नर्मदा प्रसाद पुत्र लल्लू राजपूत निवासी गजहा मजरा ऐंचवारा और सुधीर पटेल पुत्र संतोष पटेल निवासी लालपुर पुरैनिया थाना कालिंजर (बांदा) बताए। पुलिस टीम में आरक्षी कुलदीप द्विवेदी, पियूष शरण श्रीवास्तव, रोहित यादव और धीरेंद्र किशोर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Budget 2024: बजट से महंगाई घटे, रोजगार और बचत बढ़े तो बात बने, मध्यम वर्गीय लोगों को ये है आस

संबंधित समाचार