Budget 2024: बजट से महंगाई घटे, रोजगार और बचत बढ़े तो बात बने, मध्यम वर्गीय लोगों को ये है आस
कानपुर में मध्यम वर्गीय लोगों को महंगाई घटने की आस है।
आम लोगों को इस बार चुनावी साल होने से केंद्रीय बजट से भारी उम्मीदें हैं। बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहा मध्यम वर्ग ऐसी नीतियां और योजनाएं चाहता है, जो रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर सकें।
कानपुर, अमृत विचार। आम लोगों को इस बार चुनावी साल होने से केंद्रीय बजट से भारी उम्मीदें हैं। बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहा मध्यम वर्ग ऐसी नीतियां और योजनाएं चाहता है, जो रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर सकें। मध्यम वर्ग आयकर में छूट, किफायती आवास, महंगाई से राहत और होम लोन ब्याज दर में कमी जैसे ऐलान की उम्मीद लगाए बैठा है। लोगों का कहना है कि वित्त मंत्री ऐसा बजट लाएं, जिससे उनकी बचत बढ़ सके।
आज हर ओर महंगाई है। ऐसा बजट आना चाहिए जिससे आम लोगों को लाभ हो सके। घर चलाने के लिए खाने-पीने की चीजे सरकार को सस्ता करना चाहिए।- नेहा फतवानी, गृहिणी
.jpg)
महंगाई की वजह से बचत नहीं हो पाती है। ऐसा बजट हो जिससे बचत हो सके। महंगाई कम होनी चाहिए। चुनाव से पहले उम्मीद है कि सरकार राहत जरूर देगी।- दुर्गा इसरानी, गृहिणी
.jpg)
बजट ऐसा होना चाहिए जिससे घर का बजट नहीं बिगड़ना चाहिए, यदि बजट से महंगाई कम होती है तो ऐसा बजट हम सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा।- अनीषा भट्टाचार्या, गृहिणी
.jpg)
यदि पुरानी पेंशन का लाभ मिले तो हम लोगों के लिए बजट राहत देने वाला है। पुरानी पेंशन योजना का बजट में प्रावधान किया जाना बहुत जरूरी है।- श्रीनारायण मिश्रा, सरकारी कर्मचारी
.jpg)
बजट में इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट का दायरा बढ़ना चाहिए। इसके लिए प्रावधान जरूरी है। इनकम टैक्स से देश का पूरा मध्यम वर्ग जुड़ा हुआ है।- डॉ. सत्येंद्र शुक्ला, सरकारी कर्मचारी
.jpg)
लोन की ब्याज दरों का कम होना जरूरी है। बजट में यदि ऐसा होता है तो आम लोगों के लिए यह बचत होती है। वित्तमंत्री को लोन की ब्याज दरों पर विचार करना चाहिए।- स्मिता तिवारी, सरकारी कर्मचारी
.jpg)
ये भी पढ़ें- Budget 2024: आयात शुल्क कम करने से सराफा बाजार में बढ़ेगी रौनक, कारोबारियों ने ये मांग की
