हरदोई: हिस्ट्रीशीटर ने घर के अंदर खुद को तमंचे से मारी गोली, मचा हड़कंप

हरदोई: हिस्ट्रीशीटर ने घर के अंदर खुद को तमंचे से मारी गोली, मचा हड़कंप

हरदोई, अमृत विचार। एक हिस्ट्रीशीटर ने घर के अंदर खुद को शूट आउट कर लिया।  तमंचे से गोली मारकर उसके आत्महत्या करने की खबर से न सिर्फ पब्लिक में खलबली मच गई बल्कि पुलिस भी सन्न रह गई। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस हर एक पहलू से छानबीन कर रही है।

बताया गया है कि बुधवार की देर शाम को पाली थाने के भरखनी निवासी 45 वर्षीय राजकुमार सिंह उर्फ रिंकू पुत्र जितेंद्र ने अपने घर के अंदर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जैसा कि ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार उर्फ रिंकू अपराधी था।  शराब के नशे में अक्सर उसका झगड़ा हुआ करता था। उसके ऊपर कई मुकदमे चल रहे थे।

एक हिस्ट्रीशीटर का खुद को शूट आउट करने की खबर से न सिर्फ पब्लिक में खलबली मच गई बल्कि पुलिस तक सन्न रह गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव के अलावा वहां पड़े तमंचे को अपने कब्ज़े में लेते हुए हर एक पहलू से छानबीन करनी शुरू कर दी है, साथ ही घर वालों के अलावा उसके आस-पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- ऐसा हो बजट : बोली शाहाबाद की जनता - किसानों और महिलाओं के लिए राहत भरा हो बजट 

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...