शाहजहांपुर: जिले में 4200 आवास अधूरे, जल्द पूरे करने का बीडीओ को निर्देश
-जिले में बनाए जाने हैं 29562 प्रधानमंत्री आवास, इनमें लगभग 4200 अब भी हैं अधूरे
शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर किए गए लगभग 4200 आवास अभी भी अधूरे हैं। जबकि इनमें से ज्यादातर को बनाने के लिए तीसरी किस्त का पैसा भी जारी हो चुका है। इसके बाद भी आवास पूरे नहीं हो पा रहे हैं। अब परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से सभी खंड विकास अधिकारियों को जल्द से जल्द आवास पूरे करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार ने जिले को 29562 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य दिया था। कई महीने पहले इसके लिए पात्रों का चयन किया जा चुका है। 29362 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त का पैसा पहुंच चुका है। इस तरह देखें तो कुल 99.32 प्रतिशत लाभार्थी पहली किस्त का पैसा हासिल कर चुके हैं। जबकि 200 लाभार्थियों को पहली किस्त का पैसा ही नहीं मिल सका है। यह लाभार्थी ब्लॉकों के चक्कर लगा रहे हैं और जल्द से जल्द पैसा भिजवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पैसा भेजना इस बार ब्लॉकों के स्तर पर संभव नहीं है।
बीते दिनों पहली किस्त जारी न होने का मामला परियोजना अधिकारी अवधेश राम के संज्ञान में आया तो उन्होंने पड़ताल कराई। जिससे पता चला कि ब्लॉक स्तर से प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तकनीकी कारण से पैसा फंसा हुआ है। कुछ का खाता नंबर गलत हो गया है तो कुछ को पोर्टल की दिक्कत के चलते पैसा हासिल नहीं हो पा रहा है। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बनाते हुए भारत सरकार को भेज दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में बंडा ब्लॉक के 44, भावलखेड़ा के 5, ददरौल 4, जैतीपुर 23 , जलालाबाद 4, कलान 23, कांट 9, खुदागंज कटरा 9, खुटार 2, मदनापुर 7, मिर्जापुर 42, निगोही 3, पुवायां 3, सिंधौली 15 और तिलहर के 7 लाभार्थियों को आवास का पैसा नहीं मिल सका है। इन्हें जल्द से जल्द पैसा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एक ओर लगभग 200 आवास को पहली किस्त नहीं मिल पाई है और दूसरी ओर जिले में 4200 आवास अब भी अधूरे हैं। इनमें कुछ को तीसरी किस्त का पैसा नहीं मिला है जबकि कुछ पैसा जारी होने के बाद भी अधूरे हैं।
समय सीमा के आधार पर पहली, दूसरी और तीसरी किस्त का पैसा जारी किया जाता है। जैसे-जैसे समय होता है किस्तें लाभार्थी के खाते में भेजी जाती हैं। समय पूरा होने के बाद भी अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं- अवधेश राम, पीडी डीआरडीए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: विवादित मामलों में सुलह-समझौता कराकर बांटी जाएंगी घरौनी
