Etawah News: मोटरसाइकिल व स्कूटी से भरे कंटेनर में अचानक लगी भीषण आग; लगभग एक सैकड़ा वाहन जलकर खाक...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मोटरसाइकिल व स्कूटी से भरे कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई।

थाना जसवंतनगर इलाके के अंतर्गत आगरा-कानपुर हाईवे पर शंकर होटल के समीप मोटर साइकिल और स्कूटी से भरे कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। कंटेनर में आग लगने के कारण करीब एक सैकड़ा मोटर साइकिल, स्कूटी जलकर खाक हो गई है।

इटावा, अमृत विचार। थाना जसवंतनगर इलाके के अंतर्गत आगरा-कानपुर हाईवे पर शंकर होटल के समीप मोटर साइकिल और स्कूटी से भरे कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। कंटेनर में आग लगने के कारण करीब एक सैकड़ा मोटर साइकिल, स्कूटी जलकर खाक हो गई है। आग लगने के कारण का सही-सही पता नहीं चल पा रहा है दमकल विभाग आग लगने के कारण की जांच करने में जुटा हुआ है। 

बता दें गुरुवार सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे जसवंतनगर क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प की एक सैकड़ा मोटर साइकिल और स्कूटी से भरे हुए कंटेनर HR 38 V 8228 में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर में लदी गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक कंटेनर गुड़गांव से कोलकाता जा रहा था। अग्निशमन और पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।

अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने बताया कि आज तड़के 3 बजकर 30 मिनट के करीब जरिए टेलीफोन इस बात की सूचना दमकल विभाग को मिली कि जसवंत नगर इलाके में एक ट्रक में भीषण आग लग गई है। जिसको काबू करने के लिए इटावा मुख्यालय और सैफई से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया।

दमकल कर्मियों की ओर से ऐसा बताया गया है कि आग की व्यापकता इतनी जोरदार थी कि आग को काबू करने में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका है। ट्रक में भीषण आग लगने की घटना के वक्त ट्रक जसवंतनगर इलाके के कुरसेना स्थित शंकर ढाबे पर खड़ा हुआ था और ट्रक चालक परिचालक ट्रक के भीतर सो रहा था। आग लगने की जानकारी पर दोनों कूदकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें- Budget: CSJMU के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिधांशु राय बोले- पर्यटन को बढ़ावा मिले, बिठूर बन सकता है पर्यटकों की पहली पसंद...

संबंधित समाचार