Kanpur: IIT कानपुर में फेल होने पर भी निष्कासित नहीं होंगे पीजी के छात्र, घटाया गया पाठ्यक्रम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

आईआईटी कानपुर में अब पीजी छात्रों के लिए नो टर्मिनेशन पॉलिसी लागू होगी।

आईआईटी कानपुर में एक माह के दौरान तीन आत्महत्याओं की घटनाएं देखने को मिली। जिसके बाद संस्थान ने छात्रों पर पढ़ाई का तनाव कम करने का फैसला किया है।

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में एक माह के दौरान तीन आत्महत्याओं की घटनाएं देखने को मिली। जिसके बाद संस्थान ने छात्रों पर पढ़ाई का तनाव कम करने का फैसला किया है। आईआईटी कानपुर में अब पीजी छात्रों के लिए नो टर्मिनेशन पॉलिसी लागू की जाएगी। इसका मतलब होगा कि फेल होने पर भी छात्रों को निष्कासित नहीं किया जाएगा। इस व्यवस्था पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बन चुकी है, बस अंतिम मुहर लगना शेष रह गया है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ संस्थान में यूजी छात्रों को मिलती थी।

देश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में लगातार आत्महत्याओं से सभी चिंतित है। एक महीने के भीतर प्रोजेक्ट ऑफिसर पल्लवी चिलका, एमटेक छात्र विकास मीना और पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद से संस्थान लगातार मंथन कर रहा है कि कैसे छात्रों पर दबाव को कम किया जाये। जिसके तहत संस्थान ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में बदलाव का मन बनाया है। इसी के तहत आईआईटी कानपुर में अब पीजी छात्रों के लिए भी नो टर्मिनेशन पॉलिसी लागू करने की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें- Unnao: स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में धांधली की गूंज पहुंची लखनऊ; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के लिए गठित की कमेटी...

संबंधित समाचार