कासगंज: सत्ताधारी दल के नेताओं के बीच हुए विवाद को लेकर शहर में चर्चा रही तेज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। सत्ताधारी दल के दो नेताओं के बीच हुए विवाद को लेकर कासगंज में चर्चा तेज रही। सिर्फ सत्ताधारी दल के नेता ही नहीं बल्कि आम जनमानस के भी इस घटना को लेकर चर्चा करता देखा गया, लेकिन किसी ने भी स्पष्ट रूप से अपना पक्ष रखने की सहमति नहीं दी। इधर घटना को लेकर अमापुर रोड चांडी चौराहे पर दहशत का माहौल बना रहा।

स्थानीय लोगों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहली बार ऐसे देखने को मिला है कि जब दिनदहाड़े सत्ताधारी दल के नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे पर फायरिंग की है।  इस घटना को ले कर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चिंतित दिखाई दिया। अनीता लोधी जो डिबाई की पूर्व विधायक हैं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे सहित पांच लोगों आरोप लगाया है कि वह हमारे आवेदन को लेकर बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि रातों-रात  दिन पह।ले उनके होल्डिंग बैनर दो दिन पहले हमारे बैनर उतार दिए गए।

मैं एटा लोकसभा क्षेत्र से दावेदार हूँ। सत्ताधारी के नेताओं ने मेरे होर्डिंग बैनर, जो हमने शुभकामनाओं के लिए लगाए थे वह उतार दिए। गए नगर पालिका ने मनवानी की है।-अनीता लोधी, पूर्व विधायक डिबाई बुलंदशहर

किसने होर्डिंग बैनर उतरवायी हैं कौन ठेकेदार है उसकी जानकारी हम करेंगे और जब विवाद इतना हो गया है तो हमें कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।-धर्मराज सिंह , अधिशासी अधिकारी कासगंज

ये भी पढे़ं- कासगंज: भाजपा में रार, सत्ताधारी दल के नेताओं ने एक दूसरे पर लगाया फायरिंग का आरोप

 

संबंधित समाचार