Banda Accident: वाहन ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचला... मौत, मां रो-रोकर हुई बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में सड़क हादसे में छात्रा की मौत।

बांदा के चिल्ला थानाक्षेत्र के घूरा में वाहन ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

बांदा, अमृत विचार। बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।   

गुरुवार को चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी खुशी यादव (17) सुबह साइकिल से वैदिक इंटर कालेज पढ़ने जा रही थी तभी घूरा के नजदीक अज्ञात वाहन ने छात्रा को कुचल दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिली। अवधेश ने बताया कि खुशी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।

सीओ जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि छात्रा की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: थरियांव थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों पर FIR, पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई थी फांसी

संबंधित समाचार