प्रयागराज: मासूम की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पिता के साथ जा रहा था दुकान, रास्ते में फंसा चाइनीज मांझा!

चाइनीज मांझे का खुलेआम हो रहा उपयोग, नहीं लग पा रही रोक  

प्रयागराज। गंगापार के सरायइनायत थाना क्षेत्र के कुआडीह  में चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से दस वर्षीय किशोर की गर्दन कट गयी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद घरवालों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां किशोर की मौत हो गयी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामला सरायइनायत का है। 

प्रयागराज मे गंगापार के हंडिया सैदाबाद के अजोराव गांव निवासी शंकरलाल यादव का ससुराल सरायइनायत के कुआडीह गांव में विजय यादव के यहां है। शंकरलाल का इकलौता बेटा सचिन 10 वर्ष ननिहाल में ही रह कर पढ़ाई करता था।

शुक्रवार की शाम सचिन अपने मौसेरे भाई सत्यम के साथ बाइक से सराय इनायत बाजार में अपने पिता की दुकान पर जा रहा था। वह थाने के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक सचिन के गले में पतंग का मांझा फंस गया। इससे उसकी गर्दन कट गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह शव लेकर घर आ गए। परिवार में चीख पुकार मच गई। मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली राजधानी, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, दो घायल, देखें Video

संबंधित समाचार