बरेली: हाईवे पर सफर होगा महंगा, 10 फीसदी बढ़ेगा टोल, एनएचएआई ने शुरू की तैयारियां, एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: हाईवे का सफर जल्द महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से टोल टैक्स में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की तैयारी की है। इसका असर रोडवेज बसों के किराए में भी देखने को मिलेगा। नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी।

जिले की सीमा में एनएचएआई के तीन टोल हैं। इनमें दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी, लखनऊ रोड पर फरीदपुर और पीलीभीत रोड पर रिठौरा के पास लभेड़ा में एक टोल प्लाजा पड़ता है। जबकि नैनीताल पर रोड यूपी स्टेट हाईवे अथारिटी का टोल प्लाजा है। एनएचएआई के लभेड़ा टोल पर टू लेन होने की वजह से वाहन चालकों को अन्य के मुकाबले 60 फीसदी कम टोल देना पड़ता है।

एक अप्रैल से टोल टैक्स में 10 फीसदी वृद्धि होने से नेशनल हाईवे पर वाहन लेकर चलने वालों को अधिक खर्च करना होगा। रोडवेज बसें भी टोल बढ़ने के बाद किराया बढ़ा सकती हैं। पिछले साल भी टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने के बाद बसों का किराया बढ़ाया गया था। नेशनल हाईवे के अफसर बताते हैं कि टोल टैक्स में हर साल चार से दस प्रतिशत तक की वृद्धि की जाती है। इसका मकसद टोल बढ़ाने के साथ ही लोगों को सुविधाएं बढ़ाना भी है।

हर साल आवश्यकतानुसार टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है। इस बार भी इसकी तैयारी है। टोल टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। एनएचएआई मुख्यालय की स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है।- बीपी पाठक, परियोजना निदेशक-एनएचएआई

ये भी पढ़ें - बरेली: पत्नी से झगड़े के बाद राजमिस्त्री ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार