फिरोजाबाद: पुलिस को दी सूचना- पिता के लुट गए साढ़े तीन लाख रुपए, 6 घंटे में 'खाकी' ने कर दिया खुलासा!
लड़के नहीं कर रहे थे आर्थिक मदद तो लगाया जुगाड़
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर में गुरुवार पुलिस को सूचना मिली कि मथुरा नगर में एक व्यक्ति के साथ 3.5 लाख रुपए की लूट हो गई है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने चार टीमों का गठन कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सुशील कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने सूचना दी थी कि मेरे पिता ओमप्रकाश पुत्र स्व. श्री सूबेदार अपनी साइकिल से थैले में साढ़े तीन लाख रुपये रखकर बैंक में जमा करने जा रहे थे कि रास्ते में रामबाबू मैरिज होम मथुरा नगर के पास रोड पर मोटर साईकिल पर आ रहे दो लोगों ने कपडा या कागज पर कुछ लगा कर मेरे पिताजी के मुंह पर रखकर कुछ सुंघा दिया, जिससे वे बेहोश हो गये और सारे रूपये का थैला लेकर भाग गए।
इसके आधार पर एक केस भी दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने तुरंत 4 टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने घटना का सफल अनावरण करते हुए घटनास्थल का रूट सीसीटीवी कैमरा द्वारा मैप तैयार कर घटना की सत्यता का जानकारी की तो ओमप्रकाश पुत्र स्व. सूबेदार निवासी नई आबादी रहना गुरू दयाल गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद द्वारा दी गई सूचना झूठी पाई गयी।
ओमप्रकाश को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बताया गया कि तुम घटनास्थल से सकुशल ऐक्सिस बैंक तक गये हो। ओमप्रकाश ने सीसीटीवी फुटेज देखते ही पुलिस के सामने हाथ जोड़ लिए और कहा कि साहब, मेरे चार लडके है, जो मुझे आर्थिक मदद नहीं करते है, इसलिए मैने इस तरीके की सूचना दी कि इन्हे लगेगा कि पापा के सारे पैसे छिन गये हैं तो मेरे बेटे मेरी मदद करने लगेंगे। ओमप्रकाश द्वारा दिये गये बयानों की वीडियोग्राफी की गयी है। पुलिस ने ओमप्रकाश के विरूद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: गोंडा: दुकान के शटर का ताला तोड़ नकदी व जेवरात उठा ले गए चोर, हड़कंप
