Farrukhabad: तम्बाकू व्यापारी के गोदाम व प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम ने मारा छापा; टैक्स चोरी की आशंका के चलते कार्रवाई...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जीएसटी टीम का तम्बाकू व्यापारी की गोदाम व प्रतिष्ठान पर छापा मारा।

इटावा व फर्रुखाबाद की जीएसटी टीम ने तम्बाकू व्यापारी की गोदाम व प्रतिष्ठान पर छापा मार कर जांच की। इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर ने फर्रुखाबाद की जीएसटी विभाग की टीम के साथ छापेमारी को अंजाम दिया।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। इटावा व फर्रुखाबाद की जीएसटी टीम ने तम्बाकू व्यापारी के गोदाम व प्रतिष्ठान पर छापा मार कर जांच की। इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर ने फर्रुखाबाद की जीएसटी विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी विभाग की टीम के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों को लेकर नगर के तम्बाकू व्यवसायी शंभूदयाल कौशल के शिवाला व मंडी समिति के सामने स्थित गोदाम पहुंचे और छापेमारी करके दस्तावेज और स्टॉक खंगाला। वहीं शिवाला रोड स्थित उनके प्रतिष्ठान पर भी जांच पड़ताल की गई। टीम के आने की खबर पर हडकंप मच गया। 

छापे की जानकारी पर तम्बाकू गोदाम बंद हो गई। व्यापारी एक दूसरे से टीम के आने की जानकारी लेते रहे। टीम ने व्यापारी के गोदाम व प्रतिष्ठान में अभिलेखीय जांच के साथ ही स्टॉक का सत्यापन किया। दिनभर जीएसटी विभाग की टीम जांच करती रही है।

यह भी पढ़ें- Banda: प्रशासनिक जज के आश्वासन पर वकीलों की बेमियादी हड़ताल खत्म; पांच फरवरी से काम पर लौटेंगे...

 

संबंधित समाचार