Banda: प्रशासनिक जज के आश्वासन पर वकीलों की बेमियादी हड़ताल खत्म; पांच फरवरी से काम पर लौटेंगे...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

प्रशासनिक जज के आश्वासन पर वकीलों की बेमियादी हड़ताल खत्म हुई।

दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से वकीलों के हड़ताल में चले जाने से अदालती कामकाज ठप रहा। शनिवार हुई बैठक में बेमियादी हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई।

बांदा, अमृत विचार। दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर पिछले 15 दिनों से वकीलों के हड़ताल में चले जाने से अदालती कामकाज ठप रहा। शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल ने उच्च न्यायालय (लखनऊ) में प्रशासनिक जज से मुलाकात करते हुए मांग और समस्याएं बताईं। 

प्रशासनिक जज ने दूरभाष के माध्यम से जनपद न्यायाधीश को बेंच और बार का सामांजस्य बनाकर समस्याएं निस्तारित करने को कहा। लखनऊ से वापस लौटे प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जनपद न्यायाधीश से मुलाकात की। डीजे ने सभी समस्याओं को निस्तारित करने का भरोसा दिलाया। प्रशासनिक जज व जनपद न्यायाधीश के आश्वासन के बाद अधिवक्ता मान गए। 

दोपहर बाद इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष अशोक अवस्थी व सदस्य गंगा प्रसाद पटेल, महेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिन्हा, उमाशंकर शर्मा की निगरानी में जिला अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा की बैठक में बेमियादी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई। निर्णय लिया गया कि सोमवार से अधिवक्ता पहले की तरह न्यायिक कार्य करेंगे। 

इस दौरान शंकर सिंह, रामस्वरूप सिंह, जागेश्वर यादव, राजाभइया मिश्रा, सत्यदेव त्रिपाठी, अवधेश गुप्ता, राममिलन सिंह पटेल, रामप्रकाश शिवहरे, अजय प्रजापति, नवीन निगम आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव ओमप्रकाश गौतम ने किया।

यह भी पढ़ें- Banda: पूर्व सैनिक के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार; सभी की आंखों से छलके आंसू...

संबंधित समाचार