बहराइच: एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग में जिले के छह यात्री झुलसे, टला बड़ा हादसा, देखें shocking video!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

परिवार के लोगों को मिली सूचना तो रोने लगे सभी

बहराइच, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के तीन बजे बड़ा हादसा होने से बचा। आगरा की ओर जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। सो रहे यात्रियों में से छह झुलस गए। जिसमें बहराइच जनपद के छह यात्री शामिल हैं। घायलों के परिवार को सूचना मिली तो सभी रोने लगे।

बहराइच के राम गांव क्षेत्र से एक बस खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के लिए रवाना हुई। जिसमें क्षेत्र के यात्री शनिवार को रवाना हुए। प्राइवेट बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तीन बजे पहुंची तो बस में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। यात्री कूदकर भागने लगे। राहगीरों की सूचना पर यूपीडा की टीम और फायर ब्रिगेड पहुंची। समय रहते आग बुझाई गई और झुलसे यात्रियों को कन्नौज के राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

बस में 35 सवारियां मौजूद थीं। हादसा बिल्हौर मेंं हुआ। जब तक पुलिस पहुंची तब तक सभी यात्री वहां से जा चुके थे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से बहराइच जनपद के शिवम (40) पुत्र राममूर्ति निवासी गांव नेवादा थाना रामगांव, कृष्ण कुमार (60) पुत्र बांकेलाल, अंग्रोज (72) पुत्र छब्बरसेन, हकीब (37) पुत्र जैनू निवासी गांव नेवादा, साहिल पुत्र साबिर अली निवासी नसीरगंज बहराइच और विनोद कुमार पुत्र औरी निवासी रामगांव शामिल हैं। कन्नौज प्रशासन की ओर घायल लोगों के परिवार को सूचना दी गई तो सभी में कोहराम मच गया। कुछ के परिवार के लोग कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में बोले अखिलेश यादव - इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगा पीडीए

संबंधित समाचार