Kanpur: Ranji Trophy: आर्यन और करन ने लगाए दोहरे शतक; जवाब में असम ने की सधी शुरूआत...
असम ने बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिए हैं।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी और असम के बीच रणजी मुकाबले के दूसरे दिन यूपी ने आर्यन जुयल व करन शर्मा के दोहरे शतकों की बदौलत आठ विकेट पर 548 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी और असम के बीच रणजी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को यूपी टीम ने आर्यन जुयल व करन शर्मा के दोहरे शतकों की बदौलत आठ विकेट पर 548 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में असम टीम ने भी सधी शुरुआत करते हुए खेल समाप्त होने तक 39 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिए।
दूसरे दिन यूपी टीम ने 319 रनों से आगे खेलना शुरू किया। आर्यन जुयल 278 गेंदों पर 21 चौके व एक छक्के की मदद से 201 रन बनाकर आउट हुए। आर्यन और करन शर्मा के बीच 444 गेंदों में 298 रनों की साझेदारी हुई। चौथा विकेट कप्तान नितीश राणा का गिरा। उन्होंने राहुल सिंह की गेंद पर परवेज खान को कैच दे दिया। इस समय यूपी का स्कोर 420 रन था।
लंच तक यूपी ने चार विकेट के नुकसान पर 113 ओवर में 474 रन बना लिए थे। पांचवां विकेट अकाशदीप का गिरा। उन्होंने 53 रन बनाए। इसके बाद एम दत्ता की गेंद पर समीर रिजवी अभिषेक को कैच देकर चलते बने। इस समय यूपी का स्कोर छह विकेट पर 537 रन रहा। सातवां विकेट करन शर्मा का गिरा।
करन ने 208 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 300 गेंदों पर 21 चौके व दो छक्के लगाए। 128.3 ओवर में एम दत्ता की गेंद पर शिवम शर्मा के तीन रन बनाकर आउट होते ही यूपी ने पारी घोषित कर दी। जवाब में असम की भी शुरुआत अच्छी रही।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक असम ने 39 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 116 रन बना लिए हैं। परवेज मुशर्रफ (53), राहुल हजारिका (51) रन पर खेल रहे हैं। असम के गेंदबाज एम दत्ता ने चार, राहुल सिंह ने तीन, मुख्तार हुसैन ने एक विकेट लिया।
